28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉबकार्ड कब्जाने पर होगी कार्रवाई

सदर बीडीओ ने रोजगार सेवकों को दिये निर्देश चाईबासा : अगर मजदूरों का जॉबकार्ड किसी बिचौलिया या मेट के कब्जे में हो तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसो पूरी गंभीरता के साथ लेते हुये रोजगार सेवक कार्य करें. सदर प्रखंड में रोजगार सेवकों के साथ गुरुवार को बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश […]

सदर बीडीओ ने रोजगार सेवकों को दिये निर्देश

चाईबासा : अगर मजदूरों का जॉबकार्ड किसी बिचौलिया या मेट के कब्जे में हो तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसो पूरी गंभीरता के साथ लेते हुये रोजगार सेवक कार्य करें. सदर प्रखंड में रोजगार सेवकों के साथ गुरुवार को बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने अवधि समाप्त हो चुके जॉब कार्डों के नवीनीकरण कराने की बात कही. ग्राम रोजगार सेवक को जॉब कार्ड का विवरण पंचायत भवन में संधारित रजिस्टर में चढ़ाने को कहा.
यह रजिस्टर सार्वजनिक होगा. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को जॉब कार्ड धारियों की पंचायतवार सूची नरेगा सॉफ्ट से डाउनलोड कर साफ्ट कॉपी रोजगार सेवक के टेबलेट व हार्ड कॉपी हाथ में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बीपीओ को ग्राम पंचायतों के नरेगा सॉफ्ट में निबंधित मजदूरों की संख्या के अनुसार नये जॉब कार्ड आवंटित किये जायेंगे. रोजगार सेवक पुराने जॉब कार्ड में दिये गये
मजदूरों के विवरण को नरेगा साफ्ट की सूची से मिलान करेंगे. पुराने जॉब कार्ड में रहने वाले सभी नाम नरेगासॉफ्ट में निबंधित होंगे. किसी कारणवश मजदूर अपना पुराना जॉबकार्ड उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं, तो ग्राम रोजगार सेवक व गांव के वार्ड सदस्य द्वारा सत्यापन के बाद वैसे जॉबकार्ड का नवीनीकरण किया जायेगा. मजदूर अपने पुराने जॉबकार्ड के साथ रोजगार दिवस में भाग लेंगे.
जॉबकार्ड का रजिस्टर होगा सार्वजनिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें