चाईबासा : नाश्ता बनाने के दौरान स्टोव से मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सुफलसाई निवासी रिया बिरूवा (22) झुलस गयी. घटना गुरुवार सुबह करीब सात बजे की है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि महिला का शरीर 40 प्रतिशत झुलस गया है.
स्टोव से कपड़े में आग के बाद वह चिल्लाती हुई घर से बाहर निकली. आंगन में बैठा पति श्रीराम बिरूवा ने कंबल से आग बुझायी. तबतक महिला का चेहरा, छाती, पेट और दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गये थे. श्रीराम बिरूवा ने मंझारी प्रखंड के सेरेंगडीह गांव के रहनेवाले हैं. वह क्रेन ऑपरेटर हैं. सुफलसाई में किराये के मकान पर रहे हैं.