चक्रधरपुर : उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच ए-वन में सफर कर रहे एक यात्री की शिकायत पर ट्रेन के अटेंडर को आरपीएफ ने बिलासपुर में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अटेंडर खगेश्वर बेहरा भुवनेश्वर निवासी है. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशन के बीच यात्री ने अटेंडर से बेड रॉल मांगा था. इस पर अटेंडर ने यात्री को बैड रॉल देने से मना कर दिया.
साथ ही उसने यात्री से अभद्र व्यवहार किया. इससे क्षुब्ध होकर यात्री ने अटेंडर के उक्त व्यवहार के विरुद्ध झारसुगुड़ा में आरपीएफ से शिकायत की, लेकिन तब तक ट्रेन झारसुगुड़ा स्टेशन से प्रस्थान कर चुकी थी. झारसुगुड़ा आरपीएफ ने बिलासपुर नियंत्रण कक्ष को मामले की जानकारी दी. इसके बाद ट्रेन के बिलासपुर पहुंचते ही कोच के अटेंडर खगेश्वर बेहरा को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि अटेंडर काफी नशे की हालत में था.