नोवामुंडी : टटरा हाटिंग स्थित इमामबाड़ा से ढोल-ताशे के साथ निशान अखाड़ा मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. संगामसाई मैदान व नोवामुंडी बाजार चौक पर कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाये गये. जुलूस में शामिल लाेगों के बीच मो ख्वाजा की अाेर से शरबत, चना, चाय, बिस्कुट आदि बांटे गये. बोकारो साइडिंग स्थित कर्बला मैदान में फातिया हुआ.
इसके बाद करतब दिखाने वाले सफल कलाकारों के बीच कमेटी की ओर से बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी बृजलाल राम के हाथों पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी साधु सिंह, अनवर खान, बबलू झा, मुहर्रम कमेटी अध्यक्ष मो युसुफ, इजहार राही, परवेज आलम, रजाउल्लाह अंसारी, मो कौशर, मो इसरायल, रिजवान, आसिफ, खालिद समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.