चाईबासा : आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि परंपरा की बाधाओं को तर्क व लॉजिक की शक्ति से लांघ कर आगे बढ़ने की जरूरत है. एकजुट होकर ही हम इसमें जीत दर्ज कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज वृहद झारखंड और असम-अंडमान आदि प्रदेशों में […]
चाईबासा : आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि परंपरा की बाधाओं को तर्क व लॉजिक की शक्ति से लांघ कर आगे बढ़ने की जरूरत है. एकजुट होकर ही हम इसमें जीत दर्ज कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज वृहद झारखंड और असम-अंडमान आदि प्रदेशों में बसे आदिवासियों का अस्तित्व, पहचान और हिस्सेदारी संकट के दौर में पहुंच चुका है.
अत: आदिवासियों के सामूहिक समग्र प्रगति के लिए सामाजिक नेतृत्व, राजनीतिक नेतृत्व और बौद्धिक नेतृत्व की समालोचना जरूरी है.
रघुनाथपुर में लगा ट्रांसफॉर्मर: झींकपानी प्रखंड के कलेंडे पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले रघुनाथपुर में 110 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. इस नये ट्रांसफॉर्मर को उप प्रमुख तरुण कुमार सावैंया ने ग्रामीणो की मदद से इंस्टाल कराया. मौके पर पूस्तम सावैंया, रमेश सावैयां, जामदार पूर्ति, हरि सावैंया मौजूद थे.