चक्रधरपुर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस सह फ्रेशर्स डे मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक शशिभूषण सामड व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक खिरोद महतो थे. समारोह का उदघाटन करते हुए विधायक सामड कहा कि झारखंड का सपना तभी पूरा होगा, जब सभी लोग शिक्षित होंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में शिक्षकों की घोर कमी है, इससे स्कूलों में शिक्षा प्रभावित हो रहा है. शिक्षक श्री महतो ने प्रशिक्षु टीचर्स के उज्जवल भविष्य की कामना की. धन्यवाद ज्ञापन निदेशक श्यामलाल महतो ने किया.
Advertisement
मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मना फ्रेशर्स डे
चक्रधरपुर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस सह फ्रेशर्स डे मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक शशिभूषण सामड व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक खिरोद महतो थे. समारोह का उदघाटन करते हुए विधायक सामड कहा कि झारखंड का सपना तभी पूरा होगा, जब सभी लोग शिक्षित […]
रिफ्यूजी कॉलोनी से कॉलेज तक बनेगी सड़क : विधायक सामड ने कॉलेज से रिफ्यूजी कॉलोनी और लाउड़िया रेल फाटक तक सभी संपर्क सड़कों का निर्माण कराने की घोषणा की. साथ ही कॉलेज की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने का आश्वासन दिया. इस दौरान विद्यार्थियों ने विधायक को मांग पत्र सौंपा.
नृत्य-संगीत ने मन मोहा
समारोह में करीब तीन घंटे तक नृत्य-संगीत का कार्यक्रम चला, जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना से मंदिरा ग्रुप ने की. इसके बाद विद्यार्थियों ने नागपुरी, संताली, कुरमाली, बिहू नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में दीपा, रोशनी ग्रुप, शिल्पा, रजनी, प्रतिभा, लीजा, नेहा, राखी, हरिष, वीरेंद्र, सुदीप, ज्योति रानी, नूतन ग्रुप शामिल है. इस दौरान विद्यार्थियों ने महाविद्यालय निदेशक श्यामलाल महतो, सचिव प्रिया महतो, सुभाष महतो, हेमंत महतो व अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाअों को सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement