चाईबासा: बाजार में कचरा फैलाने वाले 12 दुकानदारों पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने जुर्माना लगाया है. फल विक्रेता सुरेंद्र सोनकर, लालू सोनकर, बीरेंद्र सोनकर, बड़ी बाजार के सुभाष पात्रा, सदर बाजार के मोहित कलेक्शन तथा जैन पेट्रोल पंप के पास के पांडे टी स्टॉल, मधुबाजार किराना दुकान पर 250-250 रुपये का जुर्माना लगाया गया. .
वहीं ड्रग हाउस टुंगरी, पप्पू दत्ता (होटल), मुकुंद मिंज (कंप्यूटर कैफे), वर्ल्ड वाइड एजुकेशन सेंटर व राहुल कुमार(कपड़ा दुकानदार) से 500-500 रुपये जुर्माना वसूला गया है. सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि गंदगी फैलाते पकड़े गये तो उनकी दुकानें सील कर दी जायेगी. डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के क्लीन चाईबासा, ग्रीन चाईबासा को सार्थक करने की सभी से अपील की.