28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं गयीं

मनोहरपुर : जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त शांतानु कुमार अग्रहरि ने पंचायती राज जनप्रतिनिधियों समेत आम जनों की मांगे व समस्याएं सुनी. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निबटारे का निर्देश दिया. इस दौरान जिप सदस्य संतोषी देवी द्वारा घाघरा नाले पर तीन स्पैन पुल के निर्माण की मांग […]

मनोहरपुर : जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त शांतानु कुमार अग्रहरि ने पंचायती राज जनप्रतिनिधियों समेत आम जनों की मांगे व समस्याएं सुनी. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निबटारे का निर्देश दिया. इस दौरान जिप सदस्य संतोषी देवी द्वारा घाघरा नाले पर तीन स्पैन पुल के निर्माण की मांग रखी,

जिस पर जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश देते हुए योजना को स्वीकृत करने का निर्देश दिया. जिप सदस्य रंजीत यादव द्वारा मनोहरपुर कोयना नदी तक आरसीसी पहुंच पथ, शव गृह निर्माण, कोल्ड स्टोरेज की मांग पर सहमति देते हुए संबंधित अधिकारियों से योजना को स्वीकृत करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों में मंजू देवी ने सामुदायिक भवन, सरिता कुजूर ने जविप्र दुकान की स्थान परिवर्तन का आवेदन दिया.

ग्रामीणों में युगल बानरा ने बिजली विभाग से संबंधित, रामचंद्र दास व जगबंधु दास ने जमीन मापी से संबंधित, उउवि रायकेरा द्वारा बैंक खाता खुलवाने संबंधित, अमर सिंह सिद्धू द्वारा बुनियादी समस्या, खिरोद कुमार पान ने अनुकंपा व पेंशन, श्याम सांडिल ने पारिवारिक लाभ, राजकुमार लोहार ने बिजली विभाग से संबंधित आवेदन दिया.

एक नजर इस पर भी
मत्स्य विभाग ने पशुपालकों के बीच 70 किलो मछली जीरा का वितरण.
माप-तौल विभाग द्वारा 5 लाइसेंस नवीकरण, 28 लाभुकों को लाइसेंस की जानकारी
पीएचइडी द्वारा शौचालय के लिए 101 आवेदन, नलकूप के लिए 12 आवेदन प्राप्त
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 35 खाता धारकों को खाता खोला गया.
कृषि विभाग के द्वारा 9 स्प्रे मशीन एवं 2 पंप सेट का वितरण
अंचल विभाग द्वारा 5 दाखिल खारी, 21 पेंशन के आवेदन संग्रहित
बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा 14 लक्ष्मी लाडली योजना के आवेदन, 10 को योजना का लाभ वितरण, 3 कन्या दान योजना के आवेदन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई चिकित्सा अनुदान के आवेदन, नि:शक्त प्रमाण पत्र के आवेदन, रोगों की जांच व इलाज
जिला परिवहन विभाग द्वारा काफी संख्या में लर्निंग लाइसेंस निर्गत, सैकड़ों आवेदन जमा लिए गये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें