मनोहरपुर : जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त शांतानु कुमार अग्रहरि ने पंचायती राज जनप्रतिनिधियों समेत आम जनों की मांगे व समस्याएं सुनी. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निबटारे का निर्देश दिया. इस दौरान जिप सदस्य संतोषी देवी द्वारा घाघरा नाले पर तीन स्पैन पुल के निर्माण की मांग रखी,
जिस पर जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश देते हुए योजना को स्वीकृत करने का निर्देश दिया. जिप सदस्य रंजीत यादव द्वारा मनोहरपुर कोयना नदी तक आरसीसी पहुंच पथ, शव गृह निर्माण, कोल्ड स्टोरेज की मांग पर सहमति देते हुए संबंधित अधिकारियों से योजना को स्वीकृत करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों में मंजू देवी ने सामुदायिक भवन, सरिता कुजूर ने जविप्र दुकान की स्थान परिवर्तन का आवेदन दिया.
ग्रामीणों में युगल बानरा ने बिजली विभाग से संबंधित, रामचंद्र दास व जगबंधु दास ने जमीन मापी से संबंधित, उउवि रायकेरा द्वारा बैंक खाता खुलवाने संबंधित, अमर सिंह सिद्धू द्वारा बुनियादी समस्या, खिरोद कुमार पान ने अनुकंपा व पेंशन, श्याम सांडिल ने पारिवारिक लाभ, राजकुमार लोहार ने बिजली विभाग से संबंधित आवेदन दिया.