27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंझारी: कस्तूरबा विद्यालय के हॉस्टल में छात्रा की मौत

चाईबासा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मंझारी की छात्रा नामसी गोप की तबीयत सोमवार की सुबह स्कूल के छात्रावास में अचानक खराब हो गयी. उसे आनन-फानन में विद्यालय की वार्डेन एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में ले गये. वहां चिकित्सक के ऑपरेशन में व्यस्त रहने के कारण छात्रा नामसी को सदर अस्पताल […]

चाईबासा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मंझारी की छात्रा नामसी गोप की तबीयत सोमवार की सुबह स्कूल के छात्रावास में अचानक खराब हो गयी. उसे आनन-फानन में विद्यालय की वार्डेन एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में ले गये. वहां चिकित्सक के ऑपरेशन में व्यस्त रहने के कारण छात्रा नामसी को सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

स्कूल की स्वास्थ्य मंत्री ने दी थी सिर दर्द की दवा : विद्यालय की छात्रा गोल बिरूवा ने बताया कि मृतका नामसी गोप रविवार की रात में एक साथ खाना खाकर सो गयी. सुबह लगभग चार बजे नामसी की तबीयत अचानक खराब होने लगी. जब वह रोने लगी, तो सभी छात्राएं जग गयीं.
मंझारी: कस्तूरबा विद्यालय के…
उन्होंने बताया कि नामसी ने एक बार उल्टी की. उल्टी होने पर विद्यालय की छात्रा सह स्वास्थ्य मंत्री प्रमिला हेंब्रम ने उसे सिर दर्द की दवा दी. इसके बाद वह बेहोश हो गयी.
एसडीओ, डीइओ व बीडीओ पहुंचे अस्पताल : घटना की जानकारी पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार दूबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो, मंझारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र महतो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारीश्रीकांत ठाकुर आदि अस्पताल पहुंचे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने वार्डेन को मंझारी थाने में मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है.
मेरी बेटी को कोई बीमारी नहीं थी : पिता. सूचना पर दोपहर में मृतका के पिता सोनाराम गोप, बड़े भाई गोपी गोप एवं अन्य रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में नामसी को मृत पाया. पिता सोनाराम गोप ने बताया कि शुक्रवार को उनकी बड़ी बेटी रुक्मणि गोप अपनी बहन नामसी से मिलने स्कूल गयी थी. नामसी को पैर में पहले से ही दर्द था. लेकिन, उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी सुबह किसी ने फोन से दी कि नामसी की मौत हो गयी है. इसके बाद वह बड़े बेटे गोपी गोप के साथ बाइक से मंझारी कस्तूरबा स्कूल गये, लेकिन वहां कोई नहीं मिला.
चिकित्सकों की टीम ने किया पोस्टमार्टम : पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर शाम को कित्सकों की टीम से पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. चिकित्सकों की टीम में डॉ एएन डे, डॉ मथुरा महतो एवं मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी कंचन सिंह शामिल थी. पोस्टमार्टम के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ने छात्रा के शव की जांच पड़ताल की. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि छात्रा का कहीं खरोंच तक का निशान नहीं था.
कोट
विद्यालय में लगभग 336 छात्राएं रहती हैं. प्रत्येक माह विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाकर छात्राओं की जांच की जाती है. विद्यालय में एक डॉक्टर और एक नर्स पदस्थापित होना चाहिए.
बबीता बिरूवा, शिक्षिका
सदर अस्पताल लाने से छह घंटे पहले हो चुकी थी छात्रा की मौत : डॉक्टर
छात्रा को सुबह लगभग 10.15 बजे अस्पताल लाया था. जब उसकी जांच की गयी तो वह मृत थी. छात्रा की मौत लगभग छह घंटे पूर्व ही हुई होगी. उसका हाथ-पैर जकड़ गया था तथा आंख भी बंद हो चुकी थी.
नीरू झा, चिकित्सक (सदर अस्पताल)
रास्ते में ही नामसी ने दम तोड़ दिया : वार्डेन
वार्डेन चांदमनी बिरूवा ने बताया कि नामसी कक्षा 9 की छात्रा थी. वह मंझारी थाना अंतर्गत टांगराई गांव की रहनेवाली थी. छात्राओं ने सुबह घटना की जानकारी दी. इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए चाईबासा लाया जा रहा था. लेकिन, रास्ते में ही नामसी ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि नामसी की तबीयत पहले खराब नहीं थी. लेकिन, वह काफी शांत रहती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें