चक्रधरपुर : रविवार को गठित चक्रधरपुर मुहर्रम सेंट्रल कमेटी विवाद के कारण दूसरे दिन ही भंग कर दी गयी. विवाद का कारण कमेटी गठन के लिए बुलायी गयी बैठक के तरीके को लेकर बना. विवाद इतनी अधिक बढ़ी कि निर्वाचित अध्यक्ष मुमताज अंसारी व सचिव ए रहमान हिना ने कमेटी को भंग कर दिया. कमेटी के भंग होने के बाद अब नये सिरे से 28 सितंबर को नयी कमेटी का गठन किया जायेगा.
Advertisement
विवादों में फंसी सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, गठन के दूसरे दिन भंग
चक्रधरपुर : रविवार को गठित चक्रधरपुर मुहर्रम सेंट्रल कमेटी विवाद के कारण दूसरे दिन ही भंग कर दी गयी. विवाद का कारण कमेटी गठन के लिए बुलायी गयी बैठक के तरीके को लेकर बना. विवाद इतनी अधिक बढ़ी कि निर्वाचित अध्यक्ष मुमताज अंसारी व सचिव ए रहमान हिना ने कमेटी को भंग कर दिया. कमेटी […]
स्वार्थी चरित्र के लोग हावी : हीना व मुमताज
भंग कमेटी के अध्यक्ष मुमताज अंसारी व सचिव ए रहमान हिना ने एक बयान में कहा है कि कुछ स्वार्थी व आपराधिक चरित्र के लोग सेंट्रल कमेटी पर हावी होना चाहते हैं. ऐसे लोग ही आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं. जिन नौ लाइसेंसी खलीफाओं में से अधिकांश ने सेंट्रल कमेटी गठन के लिए बुलायी गयी बैठक में अपना हस्ताक्षर किया था, वही लोग विरोध करने वालों समर्थन कर रहे हैं. इसलिए विचार-विमर्श के बाद नवनिर्वाचित कमेटी को भंग कर दिया गया.
बैठक बुलाने का अधिकार सचिव को : शकील
गत वर्ष की मुहर्रम सेंट्रल कमेटी के सचिव मो शकील अंसारी ने कहा कि कमेटी पुनर्गठन की बैठक बुलाने का अधिकार सचिव को होता है. वे सचिव हैं, इसलिए बैठक उन्हें बुलाना था, ऐसा नहीं किया. बिना जानकारी दिये अध्यक्ष व संयुक्त सचिव द्वारा बैठक बुलायी व गुप्त रूप से कमेटी पुनर्गठन किया. 28 सितंबर की शाम में नयी कमेटी के पदाधारी चुने जायेंगे. बैठक शाम साढ़े छह बजे उर्दू स्कूल प्रांगण में होगी, जिसमें सभी सेंट्रल कमेटी के सदस्य, खलीफा व लाइसेंसी समेत अन्य लोगों को शामिल होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement