12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ग्रीन चाईबासा, क्लीन चाईबासा’ अभियान दो से

जनप्रतिनिधियों संग डीसी ने तैयार किया वर्क प्लान 2 को हर पंचायत में पीएम मोदी के संबोधन का होगा प्रसार चाईबासा : महात्मा गांधी की जयंती पर आगामी दो अक्तूबर से पूरे पश्चिमी सिंहभूम को स्वच्छ बनाने को लेकर आंदोलन की तरह अभियान चलाया जायेगा. स्वच्छता आंदोलन के लिए उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने […]

जनप्रतिनिधियों संग डीसी ने तैयार किया वर्क प्लान

2 को हर पंचायत में पीएम मोदी के संबोधन का होगा प्रसार
चाईबासा : महात्मा गांधी की जयंती पर आगामी दो अक्तूबर से पूरे पश्चिमी सिंहभूम को स्वच्छ बनाने को लेकर आंदोलन की तरह अभियान चलाया जायेगा. स्वच्छता आंदोलन के लिए उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने अफसरों व जनप्रतिनिधियों संग समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया. डीसी ने 2 से 14 अक्तूबर तक हर गांव में स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान चलाने की बात कही. हर घर में शौचालय बनाने, साफ-सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया.
दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर संबोधित करेंगे. डीसी ने जिले के सभी पंचायतों में पीएम मोदी के संबोधन का टीवी, इंटरनेट तथा अन्य माध्यमों से प्रसारण कराने का निर्देश दिया. डीसी ने दो अक्तूबर से ग्रीन चाईबासा, क्लीन चाईबासा अभियान चलाकर पूरे जिले को सुंदर और रोगमुक्त करने की बात कही. मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर, जिप सदस्य लक्ष्मी कुमारी, सुशीला पुरती, रॉबिन हांसदा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें