जैंतगढ़ : जैंतगढ़ शहर से अब तक आस-पास दो किलोमीटर के दायरे में ही हाथी विचरण करते थे, लेकिन शनिवार की रात दो हाथियों का झुंड जैंतगढ़ शहर में घुसकर लोगों में दहशत फैला दी है.20 से 22 हाथियों का एक झुंड 9 बजे रात से कोल्हान डाक बंगला के आसपास पड़ाव डाले हुए थे. नौ बजे से ये झुंड, दलपोसी, मकड़िया शाही, बांसकाटा, कादोकोड़ा मानिकपुर, रंगामाटी, राजाबासा, गोबरगांव, छनपदा, जैंतगढ़ आदि गांवों में विचरण कर रहे थे. हाथियों का झुंड जैंतगढ़ हाइस्कूल का गेट तोड़कर अंदर घुस गये.
नया बाजार, राय कॉलोनी व मोनो मिश्रा के घर के पीछे हाथियों ने शरण लिया. आलम के नव निर्मित घर के पास घंटा भर हाथियों का समूह रूका रहा. ग्रामीण अपने-अपने क्षेत्र से हाथियों को खदेड़ रहे हैं. एक गांव से भागने पर दूसरे गांव की ओर हाथी चले जाते हैं. वन विभाग की गाड़ी मात्र एक चक्कर काट कर चली गयी. रात बारह बजे के करीब हाथियों के समूह ने वैतरणी नदी में उतरकर स्नान किया. खूब मस्ती करने के बाद लगभग एक बजे फोगू पुल पार कर ओड़िशा के मयूरभंज जिले की ओर चले गये. रविवार दिन में फोगू जंगल में हाथियों के झुंडे देखे गये. शनिवार को दो हाथी झुंड से भटक कर रातभर जैंतगढ़ शहर में घूम रहे थे. बाद में झुंड में जा मिले.