समान काम के लिए समान वेतन मिले
Advertisement
पारा शिक्षकों ने विधायक आवास घेरा, सौंपा मांग पत्र, कहा
समान काम के लिए समान वेतन मिले चक्रधरपुर : शनिवार को झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र, पारा शिक्षक संघ के बैनर तले हड़ताली पारा शिक्षकों ने विधायक शशिभूषण सामड के आवास घेराव किया. इस दौरान विधायक श्री सामड को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें कहा गया है कि सरकार द्वारा पारा शिक्षकों की अनदेखी […]
चक्रधरपुर : शनिवार को झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र, पारा शिक्षक संघ के बैनर तले हड़ताली पारा शिक्षकों ने विधायक शशिभूषण सामड के आवास घेराव किया. इस दौरान विधायक श्री सामड को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें कहा गया है कि सरकार द्वारा पारा शिक्षकों की अनदेखी करने के कारण 21 सितंबर को प्रखंड के 177 पारा शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गये हैं. इससे कई स्कूलों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
राज्य के सभी पारा शिक्षकों के सहायक शिक्षक पद समायोजन किया जाये. समान काम के लिए समान वेतन देने. सात हजार अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षित करने, पारा शिक्षकों को टेट में छूट देते हुए सीधी बहाली करने, आदि मांगे शामिल हैं. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मोहन प्रधान, उपाध्यक्ष बुधन सिंह मुंडा, सचिव मांगता मांगल सिंह दोंगो, कोषाध्यक्ष नरसिंह प्रधान, उप कोषाध्यक्ष चांदमनी जामुदा. वीरेंद्र महतो, लीला कुमारी महतो, पार्वती महतो, राम कृष्ण प्रधान, हसीना सांडिल, राकेश कुमार वर्मा, खोकन मिस्त्री, आनंद बिहारी प्रधान, ब्रज मोहन मुंडा समेत काफी संख्या में पारा शिक्षक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement