28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर के किसी भी मान्य सदस्य ने नहीं दिया त्यागपत्र: ललित शर्मा

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष ललित शर्मा. चाईबासा : अभी तक चेंबर के किसी भी मान्य सदस्य का त्याग पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. कोल्हान चेंबर के पदाधिकारी जान-बूझ कर त्यागपत्र की झूठी अफवाह फैला रही है. उक्त बातें चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ललित शर्मा ने गुरुवार […]

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष ललित शर्मा.

चाईबासा : अभी तक चेंबर के किसी भी मान्य सदस्य का त्याग पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. कोल्हान चेंबर के पदाधिकारी जान-बूझ कर त्यागपत्र की झूठी अफवाह फैला रही है. उक्त बातें चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ललित शर्मा ने गुरुवार को अमला टोला स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि चाईबासा चेंबर की सदस्यता जब कोई व्यक्ति ग्रहण करता है,तो वह चेंबर द्वारा उपलब्ध कराये गये सदस्यता आवेदन पत्र को व्यक्तिगत रूप से भर कर देता है. तत्पश्चात ही कार्यसमिति में विचार-विमर्श के उपरांत लोगों को सदस्यता प्रदान करती है.
उन्होंने कहा कि जहां तक चाईबासा चेंबर से त्यागपत्र देने का प्रश्न है. इसकी भी एक प्रक्रिया है. त्यागपत्र देने को इच्छुक सदस्य अपना त्याग पत्र चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष को संबोधित कर सौंपते हैं. इसके बाद ही अगली कार्यसमिति त्यागपत्र को स्वीकार या अस्वीकार करने पर निर्णय लेती है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कोल्हान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा 32 सदस्य चाईबासा चेंबर से त्याग पत्र देने की सूची जारी किया है वह सूची बिल्कुल गलत है. सूची में ऐसे लोगों का नाम है जो चेंबर के सदस्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अजय नेवटिया एवं अमित कर्मकार के नाम है, जो चाईबासा चेंबर के सदस्य नहीं हैं.
इधर, मदन लाल अग्रवाल ने कहा कि मैं चेंबर से त्याग पत्र नहीं दिया है. कोल्हान चेंबर ने जबरन मेरा नाम त्याग पत्र की सूची में डाल दिया है. मौके पर सचिव मधुसूदन अग्रवाल,चेंबर के संस्थापक अनूप सुल्तनियां, विनोद दाहिमा, नितिन प्रकाश आदि उपस्थित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें