19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगन्नाथपुर की सभी पंचायतों में होंगे सरकारी आंगनबाड़ी: बीडीओ

जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण खलको ने की. जिसमें 12 विभागों में से मात्र 7 विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. बीडीओ ने अनुपस्थित विभाग के पदाधिकारी को शोकॉज किया. जगन्नाथपुर पंचायत समिति के सदस्य पवन कुमार […]

जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण खलको ने की. जिसमें 12 विभागों में से मात्र 7 विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. बीडीओ ने अनुपस्थित विभाग के पदाधिकारी को शोकॉज किया. जगन्नाथपुर पंचायत समिति के सदस्य पवन कुमार सिंह ने अारोप लगाया कि जगन्नाथपुर में चपाकल की मरम्मत सिर्फ नाम मात्र की हो रही है.

बिना जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मिस्त्री वासर बदल कर काम कर रहे हैं. जिस पर बीडीओ ने आदेश देते हुये कहा कि आगे इस तरह से काम किये जाने की शिकायत आने पर कार्रवाई की जायेगी. बीइइओ अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि पाताहातु कस्तूरबा की शिकायत मुझे मिली है. शीघ्र ही विद्यालय का निरीक्षण कर वरीय पदाधिकारी को रिर्पोट भेजा जायेगा. सीडीपीओ रवि किशोर राम ने सभी प्रतिनिधियों को कहा कि जिस अंगनबाडी पर सेविका सहायिका नही है, उसकी सूची दें,

ताकि ग्रामसभा कर शीघ्र ही नये सेवा सहायिका का चयन किया जा सके. बीडीओ ने पंचायत समिति सदस्यों से कहा कि जगन्नाथपुर प्रंखड में जहां सरकारी आंगनबाड़ी भवन नही है. वहां के मुंडा से जानकारी लेकर आंगनबाड़ी भवन बनाया जायेगा. मौके पर उपप्रमुख संजय बारीक, बीइइओ अनिल सिन्हा, अस्पताल लिपिक मनोज कुमार, कृषि पदाधिकारी विक्रम सिद्धु, सीडीपीओ रवि किशोर राम, पेयजल विभाग जेई एम रहमान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें