हाटगम्हरिया प्रखंड के बलजोड़ी में भीषण दुर्घटना
चाईबासा से जगन्नाथपुर जा रही थी तमन्ना बस
किरीबुरू से चाईबासा आ रही थी भवानी शंकर नामक बस
मृतकों में कई की शिनाख्त नहीं बुरी तरह झुलसे शव
मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख मुआवजे का एलान
मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी पहुंचे चाईबासा, अपनी देखरेख में करायेंगे घायलों का इलाज
डीजल टंकी से टकराने के बाद लगी आग
चाईबासा : चाईबासा के हाटगम्हरिया प्रखंड स्थित बलजोड़ी गांव के पास दो बसों की बुधवार को आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना के बाद दोनों बसों में लगी आग से नौ लोग जिंदा जल गये. घटना में 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घटना बुधवार दिन के करीब दो बजे की है. सूचना मिलने के बाद चाईबासा से दमकल के पहुंचने में करीब दो घंटे लग गये. घटना में आठ यात्रियों की मौके पर ही जल कर मौत हो गयी.
एक की मौत इलाज के क्रम में चाईबासा सदर अस्पताल में हो गयी. मृतकों में बलजोड़ी गांव की लक्ष्मी गागराई की डेढ़ साल की बच्ची भी है. शव इतने बुरी तरह जल गये हैं कि अभी तक कई की शिनाख्त नहीं हो पायी है. शवों को किसी तरह पॉलिथीन में भर कर चाईबासा भेजा गया. घायलों का इलाज चाईबासा सदर अस्पताल, एमजीएम, टीएमएच में चल रहा है. मृतकों में बस के चालक भी हैं.
झारखंड : चाईबासा में दो बसों में टक्कर, 9 यात्री जिंदा जले pic.twitter.com/ZIOnOLdKUS
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) September 22, 2016
तमन्ना नामक बस चाईबासा से जगन्नाथपुर जा रही थी. जबकि दूसरी ओर से भवानी शंकर नामक बस किरीबुरू से चाईबासा आ रही थी. बलजोड़ी के पास तीखा मोड़ होने के कारण दोनों बसें आमने-सामने आ गयी. भवानी शंकर बस के चालक ने टक्कर से बचने के लिए बस को सड़क से नीचे उतारने की कोशिश की. इससे बस थोड़ी टेढ़ी हुई और उसकी डीजल टंकी तमन्ना बस से टकरा गयी. इससे भवानी शंकर बस में आग लग गयी. यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. आग ने तेजी से पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. तमन्ना नामक बस में भी आग फैल गयी.