24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 व्याख्याता हुए बहाल

चक्रधरपुर : सिस्टर निवेदिता महिला महाविद्यालय प्रबंध कमेटी द्वारा लिए गये साक्षात्कार में चयनित व्याख्याता व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सूची जारी की गयी है. सूची के तहत गणित विषय के लिए परमानंद महतो व कोलेश्वर प्रसाद, भौतिकी में अभिजीत गोस्वामी, जीव विज्ञान में सुनीता कुमारी, कंप्यूटर विज्ञान में जुनैद आलम, वाणिज्य में रघुनाथ सांडिल्य, अंग्रेजी […]

चक्रधरपुर : सिस्टर निवेदिता महिला महाविद्यालय प्रबंध कमेटी द्वारा लिए गये साक्षात्कार में चयनित व्याख्याता व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सूची जारी की गयी है. सूची के तहत गणित विषय के लिए परमानंद महतो व कोलेश्वर प्रसाद, भौतिकी में अभिजीत गोस्वामी, जीव विज्ञान में सुनीता कुमारी, कंप्यूटर विज्ञान में जुनैद आलम, वाणिज्य में रघुनाथ सांडिल्य, अंग्रेजी में ऐहतेशामुल हक, भूगोल में दयानिधि महतो, हो में मरयम पुरती, दर्शन शास्त्र में संतोष कुमार, राजनीतिक विज्ञान में हरिपद प्रमाणिक,

ओड़िया में कुमारी वविता खंडैत का चयन किया गया. वहीं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में कानू राम नायक को प्रधान लिपिक, लेखापाल में पीकु मुखी, रोकड़पाल में मधुमिता रजक, पुस्तकालय अध्यक्ष प्रकाश मंडल, लिपिक सह टंकक राकेश पंडित, भंडारपाल में सुनील नंदा, प्रयोगशाला वाहक में कार्तिक नायक, आदेश पाल पापिया मंडल, शारीरिक शिक्षा अनुदेशक में उदित प्रधान, आदेश पाल में जुगल प्रधान, शिवचरण महतो, शकील अनवर, अमिताभ महापात्र, शशांक प्रधान व राकेश कुंभकार तथा सफाई कर्मी में राजन व सीता का चयन किया गया. सचिव दिनेश महापात्र ने बताया कि 13 मार्च को व्याख्याताओं का तथा 14 मार्च को शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का साक्षात्कार लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें