21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव. मतदान के बाद देर रात तक चलती रही मतगणना

निर्दलीय ने सभी छह पदों पर जमाया कब्जा चाईबासा : जीसी जॉन कॉमर्स कॉलेज में विरोध के बाद दोबारा गिनती कराने के बाद भी परिणाम जस का तस रहा. सभी छह पदों पर पहली बार हुई मतगणना में जो उम्मीदवार विजयी हुए थे, दोबारा मतगणना में भी वे ही उम्मीदवार विजयी घोषित किये गये. कॉलेज […]

निर्दलीय ने सभी छह पदों पर जमाया कब्जा

चाईबासा : जीसी जॉन कॉमर्स कॉलेज में विरोध के बाद दोबारा गिनती कराने के बाद भी परिणाम जस का तस रहा. सभी छह पदों पर पहली बार हुई मतगणना में जो उम्मीदवार विजयी हुए थे, दोबारा मतगणना में भी वे ही उम्मीदवार विजयी घोषित किये गये. कॉलेज के प्राचार्य एके ठाकुर ने सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र दिया. सभी विजयी प्रत्याशियों ने खुद को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विजेता बताया. सभी विजयी प्रत्याशियों ने कॉमर्स कॉलेज के विकास में अपनी उर्जा लगाने की बात कही.
कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय छात्र संघ चुनाव में कॉमर्स कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच काफी उत्सुकता दिखा. चाईबासा के अन्य कॉलेजों से सबसे अधिक मतदान हुआ है. 47.9 प्रतिशत वोट कॉमर्स कॉलेज में पड़ा है. पिछले साल का रिकार्ड तोड़ते हुये एक नया रिकार्ड बना लिया. कॉलेज प्रभारी डॉ एके ठाकुर की निगरानी में मतदान हुआ. एक बूथ में पांच से अधिक कर्मचारी को लगाया गया था. सुबह आठ बजे ही मतदान आरंभ कर दिया गया जो दोपहर दो बजे तक चला. कॉमर्स कॉलेज कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह पहुंचे. उन्होंने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया. मौके पर जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा
वोटिंग : 47.9 %
अध्यक्ष
जीते(वोट) हारे(वोट)
दिलीप सोय (194) विजय सुंडी (127)
उपाध्यक्ष
कंचन गागराई (237) ईशा कुमारी (116)
सचिव
सचिन तुबिड(205) रूपेश कु पान(73)
संयुक्त सचिव
मनोहर सिंकू(186) विशाल सरिमा(143)
उप सचिव
राहुल गोप(254) पूजा कुमारी (134)
विवि प्रतिनिधि
कानू पूर्ति (171) मोनिका अल्डा(104)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें