27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दलीय के सभी छह उम्मीदवार जीते

चाईबासा : कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव का मतगणना मंगलवार देर रात तक चला. पीजी विभाग में पूरे छह निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई. पीजी विभाग में एबीवीपी का छह उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा. पीजी विभाग में कुल 28.55 प्रतिशत वोटिंग हुआ. पीजी विभाग में कुल 2000 मतदाता में सिर्फ 571 मतदाताओं […]

चाईबासा : कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव का मतगणना मंगलवार देर रात तक चला. पीजी विभाग में पूरे छह निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई. पीजी विभाग में एबीवीपी का छह उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा. पीजी विभाग में कुल 28.55 प्रतिशत वोटिंग हुआ. पीजी विभाग में कुल 2000 मतदाता में सिर्फ 571 मतदाताओं ने ही वोट डाले. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने पीजी विभाग पहुंच कर चुनाव का जायजा लिया. साइंस डीन सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ केसी डे की निगरानी में मतदान प्रक्रिया आरंभ हुआ.

चुनाव के दौरान अशांति भंग न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी कमर कस लिया गया था. पीजी विभाग में पुलिस के जवान को तैनात कर दिया गया. विभाग में वैसे विद्यार्थी को ही प्रवेश करने दिया गया जिनके पास आइडी कार्ड उपलब्ध था.
बिना आइडी के भी डाले विद्यार्थी वोट : पीजी विभाग में बिना आइडी कार्ड के भी वोट डाला गया. विवि प्रशासन ने जारी कर कहा था कि मतदान के दौरान वैसे विद्यार्थी को भी वोट करने दिया जाये जिन्होंने विवि में नामांकन लिया है. लेकिन विद्यार्थी को नामांकन पर्चा के साथ वोटर कार्ड, आधार कार्ड तथा अन्य किसी भी तरह के आईडी कार्ड दिखाना होगा.
पीजी विभाग, चाईबासा
वोटिंग : 28.55 %
अध्यक्ष
जीते(वोट) हारे(वोट)
ब्यूटी रानी जारिका (243) राजीव कुमार (125)
उपाध्यक्ष
जीतेंद्र प्रधान (216) विकास नायक (134)
सचिव
शैलेंद्र गागराई (264) नामलेन सुषाना पूरती (123)
संयुक्त सचिव
पूनम कुदादा (292) योगेंद्र कुमार (94)
उप सचिव
वासिल हेम्ब्रम(237) प्रकाश देवगम (143)
विवि प्रतिनिधि
रंजीता सुंडी (215) गाबर्धन ठाकुर (134)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें