14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारंग क्षिति लिपि के प्रचार- प्रसार का लिया संकल्प

श्रद्धांजलि. विभिन्न आदिवासी संगठनों व समाज के लोगों ने कोल गुरू लाको बोदरा को जयंती पर किया याद चक्रधरपुर : सोमवार को आदिवासी मित्र मंडल में ओल गुरु कोल लाको बोदरा की जयंती मनायी गयी. इस दौरान विधायक शशि भूषण सामाड ने ओल गुरु कोल लाको बोदरा की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित […]

श्रद्धांजलि. विभिन्न आदिवासी संगठनों व समाज के लोगों ने कोल गुरू लाको बोदरा को जयंती पर किया याद

चक्रधरपुर : सोमवार को आदिवासी मित्र मंडल में ओल गुरु कोल लाको बोदरा की जयंती मनायी गयी. इस दौरान विधायक शशि भूषण सामाड ने ओल गुरु कोल लाको बोदरा की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस क्रम में विधायक श्री सामड ने कहा कि लाको बोदरा ने हो भाषा के लिए एक लिपि का आविष्कार किया, जिसे हम वारंग क्षिति के नाम से जानते हैं.
इस लिपि में उन्होंने कई किताबें लिखीं. आज इस लिपि का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. कॉलेज के विद्यार्थी भी इस लिपि में पढ़ाई कर रहे हैं. इस अवसर पर चमरू जामुदा, भीमसेन होनहागा, सोनाराम लवादा, शिव देवगम, गणेश कुदादा, सुरेश हेस्सा, विशाल सामाड, बाले बेसरा, सुरेश हेंब्रम, संदीप केरकेट्टा, हकम माझी, गणेश इचागुटू, प्रकाश होनहागा, तुमार बोदरा, सदानंद इचागुटू, बाले इचागुटू, हेमंत इचागुटू, अभिषेक इचागुटू, राम सिंह इचागुटू, उत्तम साहू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें