पोटका : फरजी आयकर पदाधिकारी बनकर आये छह युवकों पर गुप्ता परिवार शक तब हुआ, जब घर से सुबह आठ बजे जाने के बाद फोन करके लेन-देन की बात शुरू कर दी. उन्होंने लेन देन की बात की मोबाइल में रिकार्डिंग शुरू कर दी. फरजी अधिकारी पांच लाख रुपये की मांग करने लगे. लेकिन, राशि कम होते-होते तत्काल पचास हजार रुपये एडवांस पर बात बन गयी. इसके बाद आरोपियों ने गुप्ता परिवार को थाने के समीप बुलाया और उनमें से पांच पकड़े गये.
Advertisement
पांच लाख से बात शुरू हुई और 50 हजार एडवांस पर बनी सहमति
पोटका : फरजी आयकर पदाधिकारी बनकर आये छह युवकों पर गुप्ता परिवार शक तब हुआ, जब घर से सुबह आठ बजे जाने के बाद फोन करके लेन-देन की बात शुरू कर दी. उन्होंने लेन देन की बात की मोबाइल में रिकार्डिंग शुरू कर दी. फरजी अधिकारी पांच लाख रुपये की मांग करने लगे. लेकिन, राशि […]
किराये के गाड़ी में लगायी थी लाल बत्ती व बोर्ड : फरजी आयकर पदाधिकारियों ने इनोवा (जेएच 05 एइ-6357) कार किराये पर ली थी. कार बाराद्वारी निवासी अमित कुमार सिंह की है. उसे ड्राइवर अफताब आलम अंसारी भाड़े में चलाता था. इस वाहन को किराये में लेने के बाद उसमें लाल बत्ती एवं भारत सरकार आयकर विभाग का बोर्ड लगाये गये. उक्त जानकारी ड्राइवर ने दी.
बैग में मिला हथौड़ा, पेचकस :
फरजी पदाधिकारियों के पास से मिले बैग में में कुछ कागजों के अलावा हथौड़ा एवं पेचकस मिले.
गिरफ्तार आरोपियों में कोई करता है नौकरी तो कोई कारोबार
फरजी आयकर पदाधिकारी बनकर आये छह लोगों ने पांच लोग पकड़ लिये गये, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया. पकड़ाये पांच लोगों में 6एलएफ आदित्यपुर रोड नंबर आठ निवासी कृष्ण मोहन शर्मा (पिता- मधुसुदन शर्मा), जो आदित्यपुर में किसी कंपनी में काम करता है, गोल पहाड़ी नंदी गुल फेक्ट्री के समीप रहनेवाले मनीष कुमार दास (पिता- गौरांग दास), जो ईटा-गिट्टी का कारोबार करते है, मानगो दाईगुट्टू निवासी अनील प्रसाद (पिता- लक्ष्मण प्रसाद), टेल्को मनीफीट निवासी वेद प्रकाश उपाध्याय एवं पुराना बस्ती जुगसलाई निवासी अफताब आलम अंसारी (पिता-मो अब्बास अंसारी), जो इनोवा ड्राइवर है. वहीं बिष्टुपुर के राजवीर सिंह भागने में सफल रहा.
गिरफ्तार अाफताब आलम अंसारी, कृष्णमोहन शर्मा, मनीष कुमार दास उर्फ पिंटू सरकार,अनील प्रसाद व वेदप्रकाश उपाध्याय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement