28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत मांगने के आरोप में कंप्यूटर ऑपरेटर निलंबित

सीकेपी नप. लाभुक ने लगाया आरोप, अध्यक्ष ने की कार्रवाई चक्रधरपुर : शौचालय निर्माण के लिए राशि देने के एवज में लाभुक से रिश्वत मांगने के आरोप में कंप्यूटर ऑपरेटर को निलंबित कर दिया गया है. उक्त कार्रवाई नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह ने की है. जानकारी के अनुसार नगर पर्षद के अनुबंध पर कार्यरत […]

सीकेपी नप. लाभुक ने लगाया आरोप, अध्यक्ष ने की कार्रवाई

चक्रधरपुर : शौचालय निर्माण के लिए राशि देने के एवज में लाभुक से रिश्वत मांगने के आरोप में कंप्यूटर ऑपरेटर को निलंबित कर दिया गया है. उक्त कार्रवाई नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह ने की है. जानकारी के अनुसार नगर पर्षद के अनुबंध पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश कुमार गुप्ता ने शौचालय का पैसा भेजने के नाम पर लाभुक से तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की. इसके बाद लाभुक टोकलो रोड निवासी सुनीता देवी ने इसकी लिखित शिकायत पर्षद के अध्यक्ष केडी साह से की. सुनीता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रथम किस्त छह हजार रुपये उनके इलाहबाद बैंक खाता संख्या 50135252769 में भेजा गया.
खाता में पैसा ट्रांसफर होने के बाद कंप्यूटर चालक सतीश कुमार गुप्ता मेरे घर आ कर जबरन तीन हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे. जब पैसा नहीं देने की बात कही,
तो सतीश ने शौचालय के दूसरी किस्त की राशि भेजने से इनकार करने लगा. शिकायत मिलने के बाद नगर अध्यक्ष श्री साह ने कार्रवाई करते हुए नपा कार्यालय के अनुबंध कंप्यूटर चालक सतीश कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया. साथ ही मामले की जांच के लिए एक जांच टीम गठित की गयी, जिसमें सिटी मैनेजर विपिन पॉल टोप्पो, नगर पर्षद उपाध्यक्ष आनंद कसेरा एवं संबंधित वार्ड पार्षद उपेंद्र रजक को शामिल किया गया है. श्री साह ने एक सप्ताह के अंदर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है.
मामले की जांच के लिए बनी कमेटी
नगर अध्यक्ष केडी साह को शिकायत करते लाभुक.
फंसाने की कोशिश की जा रही है : ऑपरेटर
नप कार्यालय में अनुबंध पर कार्यरत कंप्यूटर अॉपरेटर सतीश कुमार ने कहा कि सुनीता देवी द्वारा आपसी विवाद के कारण रिश्वत मांगने का आरोप लगा कर नौकरी से बाहर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुनीता द्वारा दो-दो शौचालय का आवेदन दिया गया है. एक आवेदन का पैसा भेजा गया, जबकि दूसरे आवेदन पर पैसे नहीं भेजने पर रिश्वत का आरोप लगा कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
वार्ड पार्षद पर सर्व के नाम से घूस मांगने का आराेप
शहर के वार्ड संख्या 16 के निवासी स्व बजरंगी लाल की पुत्री मीना लाल ने वार्ड पार्षद रिना मुखी पर शौचालय के लिए सर्वे करने के नाम पर दो हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही इसकी लिखित शिकायत नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह से की है. इस संबंध में नगर पर्षद अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि इसकी जांच कर वार्ड पार्षद पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
इधर मामले पर वार्ड पार्षद रिना मुखी ने कहा कि उन पर झूठा आरोप लगा कर बदनाम करने कि कोशिश की जा रही है. मैंने शौचालय सर्वे करने के नाम पर किसी लाभुक से पैसे की मांग नहीं की. लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि मीना लाल द्वारा निजी दुश्मनी निभायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें