चक्रधरपुर : गुरुवार को एनएसयूआइ ने जवाहरलाल नेहरू महावद्यिालय के छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कार्यकारी जिलाध्यक्ष गोवर्धन गागराई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की.
Advertisement
एनएसयूआइ ने की प्रत्याशियों की घोषणा
चक्रधरपुर : गुरुवार को एनएसयूआइ ने जवाहरलाल नेहरू महावद्यिालय के छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कार्यकारी जिलाध्यक्ष गोवर्धन गागराई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की. श्री गागराई ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए शेक्सपियर केराई, उपाध्यक्ष में सूफी अहमद, सचिव में रोहित महतो, संयुक्त सचिव में गंगाराम हेंब्रम, उपसचिव […]
श्री गागराई ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए शेक्सपियर केराई, उपाध्यक्ष में सूफी अहमद, सचिव में रोहित महतो, संयुक्त सचिव में गंगाराम हेंब्रम, उपसचिव में गंगाधर प्रधान विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में विनिता लकड़ा को चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है. श्री गागराई ने कहा कि एनएसयूआइ ने कॉलेज की बदहाली को मुद्दा बनाया है.
बंद बीएड, पीजी की पढ़ाई चालू कराने, सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए आंदोलन किया है. उन्होंने कहा कि 16 सितंबर सुबह 9 बजे कार्यकर्ताओं की एक बैठक रखी गयी है. सभी चयनित प्रत्याशी साढ़े दस बजे कॉलेज पहुंच कर नामांकन करेंगे. चुनाव के सफल संचालन के लिए 50 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement