चाईबासा : सदर प्रखंड प्रमुख नारायण बानरा ने एसडीओ को पत्र लिखकर जन वितरण दुकान एआइडी मालिबा महिला समिति को निलंबित करने की अनुशंसा की है. उन्होंने कहा है कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर वे नौ सितंबर को जांच के लिए एआइडी मालिबा महिला समिति के जन वितरण दुकान पहुंचे. यहां कहने के बावजूद समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने उन्हें आवंटन पंजी नहीं दिखायी. 53 क्विंटल चावल आंवटन की जानकारी समिति की ओर से दी गयी,
लेकिन जांच में गोदाम में 43.50 क्विंटल चावल पाया गया. लोगों ने बताया कि जुलाई के पूर्व अंत्योदय कार्डधारियों को 35 की जगह 31 किलो व पीएच कार्डधारियों को पांच की जगह चार किलो अनाज दिया जा रहा है. समिति के सदस्य इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.