27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड प्रमुख ने की जविप्र दुकानदार को निलंबित करने की अनुशंसा

चाईबासा : सदर प्रखंड प्रमुख नारायण बानरा ने एसडीओ को पत्र लिखकर जन वितरण दुकान एआइडी मालिबा महिला समिति को निलंबित करने की अनुशंसा की है. उन्होंने कहा है कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर वे नौ सितंबर को जांच के लिए एआइडी मालिबा महिला समिति के जन वितरण दुकान पहुंचे. यहां कहने के बावजूद […]

चाईबासा : सदर प्रखंड प्रमुख नारायण बानरा ने एसडीओ को पत्र लिखकर जन वितरण दुकान एआइडी मालिबा महिला समिति को निलंबित करने की अनुशंसा की है. उन्होंने कहा है कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर वे नौ सितंबर को जांच के लिए एआइडी मालिबा महिला समिति के जन वितरण दुकान पहुंचे. यहां कहने के बावजूद समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने उन्हें आवंटन पंजी नहीं दिखायी. 53 क्विंटल चावल आंवटन की जानकारी समिति की ओर से दी गयी,

लेकिन जांच में गोदाम में 43.50 क्विंटल चावल पाया गया. लोगों ने बताया कि जुलाई के पूर्व अंत्योदय कार्डधारियों को 35 की जगह 31 किलो व पीएच कार्डधारियों को पांच की जगह चार किलो अनाज दिया जा रहा है. समिति के सदस्य इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.

प्रखंडवार सितंबर में अनाज न बांटने वाले डीलर
प्रखंड डीलर
चाईबासा 23
नोवामुंडी 26
टोंटो 6
झींकपानी 7
हाटगम्हिरया 7
तांतनगर 6
खूंटपानी 21
गोइलकेरा 15
सोनुवा 22
गुदड़ी 8
मनोहरपुर 9
आनंदपुर 4
बंदगांव 5

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें