भूतपूर्व एसडीएम ने दिखाये धड़कन रोकने वाले करतब
Advertisement
दांत से उठाया 20 किलो का लोहा व बेंच
भूतपूर्व एसडीएम ने दिखाये धड़कन रोकने वाले करतब कई करतब के कारण गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके हैं एसके चौधरी चाईबासा : चाईबासा जिला स्कूल स्थित सीआरपीएफ-197 बटालियन कैंप में मंगलवार को अपने कई करतब से गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके पूर्व एसडीएम एसके चौधरी ने हैरतअंगेज व धड़कने रोक देने […]
कई करतब के कारण गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके हैं एसके चौधरी
चाईबासा : चाईबासा जिला स्कूल स्थित सीआरपीएफ-197 बटालियन कैंप में मंगलवार को अपने कई करतब से गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके पूर्व एसडीएम एसके चौधरी ने हैरतअंगेज व धड़कने रोक देने वाले करतब दिखाये. उन्होंने अपनी दांतों से 20 किलो का बटखड़ा और लोहे के बेंच बारी-बारी से उठाया. वहीं दो तलवारों के बीच में गर्दन रखकर सुई आंखों से पकड़ कर बिना किसी सहारे के उठाया. लोहे के टेबल पर मरकरी डालकर उस पर लेट गये. वहीं 50 किलो का पत्थर अपने पेट पर रख दूसरों से हथौड़े से तुड़वाया.
अपने बालों से बस जैसी भारी गाड़ी करीब 50 से 100 फीट तक बिना किसी मदद के खींचा. इसके अलावा कई करतब दिखाया. इस अवसर पर कमांडेंट टीएच खान ने कहा कि चौधरी जी के नाम 72 घंटे तक पानी में रहना, 360 किलोमीटर तक लगातार साइकिल चलाने, माधव राव सिंधिया के हवाई जहाज बोइंग 777 को अपने बालों से 100 मीटर तक खीचनें जैसे कई रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकार्ड में दर्ज है. वे 197 बटालियन के जवानों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उनके जीवन के संघर्ष और बलिदान से सबक लेने की जरूरत है. इस अवसर पर उन्हें बटालियन की ओर से दस हजार रुपये नगद व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement