चक्रधरपुर : खूंटी जिला के मुरहु थाना अंतर्गत सियांकेल जंगल में पुलिस और नक्सली संगठन पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक नक्सली की मौत हो गयी है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. यह इलाका चक्रधरपुर के बंदगांव से सटा हुआ है.
मुरहु पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सियांकेल जंगल में 10-12 की संख्या में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बैठक कर रहे हैं. सूचना मिलते ही मुरहु थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, एएसआइ दिलीप कुजूर एवं जिला पुलिस बल ने सियांकेल को चारों ओर से घेर लिया. दोपहर करीब दो बजे दोनों ओर से फायरिंग शुरू हुई.
पुलिस की ओर से करीब 100 राउंड गोली चली. वहीं नक्सलियों द्वारा 40 राउड गोली चलने की सूचना है. नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए. मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गयी. मृत नक्सली का शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. शव के पास से 25 जिंदा कारतूस, एक बंदूक, एक वर्दी एवं नक्सली साहित्य बरामद किया गया है.