चक्रधरपुर : छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को ज्ञानदीप संस्थान में अखिल झारखंड छात्र संघ की बैठक ज्ञानदीप गाइड्स लाइन के निदेशक अजय रजक की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में छात्र संघ चुनाव में छह पदों पर प्रत्याशी देने का निर्णय लिया गया. बैठक में छह प्रत्याशी का प्रस्ताव पारित कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा गया. प्रत्याशियों का नाम एक साथ जिला के पांचों कॉलेजों का प्रत्याशियों का नाम घोषित किया जायेगा.
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आजसू नेता रामलाल मुंडा ने कहा कि छात्र संघ हमेशा विद्यार्थियों के हीत में कार्य करती है.मौके पर प्रदीप महतो, मंत्री सुंडी, डोनाल मंडल, मनोज प्रधान, जीतेन सुंडी, रवि सामड, परमेश्वर महतो, सरना बोयपाई, बाबानाथ षाड़ंगी, सुशांत प्रधान, विष्णु कुमार मिस्त्री, सोनु जोशी, महेंद्र महतो, राकेश मुंडा, राहुल ठाकुर, मोनु पासवान, पिंचु जायसवाल समेत काफी संख्या में वद्यिार्थी उपस्थित थे.