जिला व प्रखंड स्तरीय परिवर्तन दल की कार्यशाला
Advertisement
पारदर्शिता से स्कूलों में दिखेगी परिवर्तन की सार्थकता : आरडीडी
जिला व प्रखंड स्तरीय परिवर्तन दल की कार्यशाला हमें खुद को बच्चों के सपनों के प्रति गिरवी रखना होगा सकारात्मक सोच से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर काम करेंगे : डीइओ चाईबासा : चाईबासा के मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को जिला व प्रखंड स्तरीय परिवर्तन दल के सदस्यों की एक दिवसीय […]
हमें खुद को बच्चों के सपनों के प्रति गिरवी रखना होगा
सकारात्मक सोच से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर काम करेंगे : डीइओ
चाईबासा : चाईबासा के मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को जिला व प्रखंड स्तरीय परिवर्तन दल के सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला झारखंड शिक्षा परियोजना पश्चिमी सिंहभूम की ओर से आयोजित की गयी.
कार्यशाला के मुख्य अतिथि सह कोल्हान के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक (आरडीडीइ) अरविन्द विजय विलुंग ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए हमारी सोच, नजरिया, व्यक्तित्व, व्यवहार, क्षमता आदि में परिवर्तन लाना होगा. हम छल-कपट से दूर होकर साधारण सोचें. उच्च नैतिकता का पालन करें. दिनभर किये गेये काम का लेखा-जोखा रखें और बच्चों, समाज व अभिभावकों के प्रति उत्तरदायी बने.
पारदर्शिता के साथ काम करें, तो परिवर्तन की सार्थकता अवश्य दिखेगी. राज्य साधन सेवी तरुण कुमार सिंह ने कहा कि हम अपने आपको बच्चों के सपनों का प्रति गिरवी रख लें, तो अवश्य स्कूलों में परिवर्तन ला सकते हैं. उन्होंने कहा परिवर्तन दल अपने क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर अनु समर्थन व अनुश्रवण का कार्य करेंगे.
डीइओ प्रदीप चौबे ने कहा कि विद्यालयों में सकारात्मक सोच से बच्चों की गुणवत्ता शिक्षा पर काम कर उन्हें मुकाम तक पहुंचाना है. इस दौरान शिक्षक हरिनारायण सिन्हा, कृष्णा देवगम, मुजिफुर्रहमान, बीपीओ यशवंत कटियार, सीआरपी सुब्रत चंद्र त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे.
मौके पर बीइइओ सदर विपिन कुमार लाल दास, एडीपीओ अमित मुखर्जी, जोन मुत्थु, मनोज कुमार, रानी पूनम, जयपाल जामुदा, पार्थसारथी राय, दीपक प्रजापति, इम्तियाज अहमद, कृष्णा देवगम, जोगेश सामड समेत जिले के सभी प्रखंड के परिवर्तन दल के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. स्वागत भाषण डीएसइ नीलम आइलिन टोप्पो ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement