केयू. कॉलेजों में आचार संहिता लागू, बैठक आज
चाईबासा : बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एससी दास ने चुनाव की अधिसूचना जारी की. इसके साथ ही विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट समेत सभी अंगीभूत कॉलेजों में आचार संहिता लागू हो गयी है. अधिसूचना के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया 13 सितंबर (मंगलवार) से आरंभ होगी. इसके तहत विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट समेत कॉलेजों में 16 सितंबर को उम्मीदवारी के लिए परचे दाखिल किये जायेंगे, जबकि 20 सितंबर को मतदान होगा. मतदान सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा. लिगंदोह कमेटी की सिफारिशों के तहत संघ की कॉलेज इकाई में छह पदों के लिए चुनाव कराया जायेगा. उसी दिन मतदान के बाद मतगणना व परिणामों की घोषणा भी की जायेगी.
विश्वविद्यालय में नामांकन 22 को: इसी तरह विश्वविद्यालय स्तरीय छात्र संघ के अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए नामांकन की तिथि 22 सितंबर है. मतदान 24 सितंबर की सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक होगा. इसी दिन मतदान के बाद मतगणना व परिणामों की घोषणा की जायेगी. 25 सितंबर की दोपहर 1:00 बजे छात्र संघ के निर्वाचित पदधारियों को शपथ दिलायी जायेगी.
कॉलेज समेत विश्वविद्यालयों में स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए गुरुवार को विश्वविद्यालय में चुनाव समिति की बैठक बुलायी गयी है. बैठक समिति के चेयरमैन प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में होगी. इसमें सदस्य सचिव डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, प्रॉक्टर डॉ एके झा, सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ल, डॉ एसएस रजी एवं टाटा कॉलेज के प्रो केएम प्रधान शामिल होंगे.