17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की मनमानी बरदाश्त नहीं करेंगे

सीएनटी-एसपीटी एक्ट के विरोध में झामुमो चलायेगा जन जागरण अभियान चक्रधरपुर : भाजपा सरकार द्वारा लागू किये गये सीएनटी-एसपीटी एक्ट, भूमि अधिग्रहण व जमाबंदी के विरोध में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान रथ का शुभारंभ आठ सितंबर को गुवा शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद […]

सीएनटी-एसपीटी एक्ट के विरोध में झामुमो चलायेगा जन जागरण अभियान

चक्रधरपुर : भाजपा सरकार द्वारा लागू किये गये सीएनटी-एसपीटी एक्ट, भूमि अधिग्रहण व जमाबंदी के विरोध में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान रथ का शुभारंभ आठ सितंबर को गुवा शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जायेगा. उक्त बातें बुधवार को वनविश्रामागार में आयोजित पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शशिभूषण सामड ने कही. विधायक ने रामगढ़ घटना की निंदा करते हुए हुए कहा कि सरकार की मनमानी बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उक्त घटना में मृत एवं घायलों के परिवारों को सरकारी नौकरी व मुआवजा दिलाने के लिए झामुमो पार्टी आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि जन जागरण अभियान के साथ-साथ सदस्यता अभियान भी चलाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने कहा कि गुवा गोलीकांड में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए चक्रधरपुर विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आठ सितंबर को शहीद स्थल गुवा रवाना होंगे.
बैठक में शहीद दिवस को सफल बनाने को लेकर अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य रहमान हिना, नगर अध्यक्ष मुन्ना खान, प्रखंड अध्यक्ष विजय मुंडा, सचिव ताराकांत सिजुई, कानु किशोर सिजुई, कालिया जामुदा, भीम होनहागा, जयपाल बानसिंह, जसपाल सालुजा, साजिद अनवर, रमेश कोड़ाह, सुधांशु नायक, अजय महतो, श्यामलाल महतो, रघुनाथ गुंदुवा, तरुण जामुदा, सूरज खंडाइत समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें