चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर शाम की है.
Advertisement
अासनतलिया कैंप में करंट से सीआरपीएफ जवान की मौत
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार अमरेश कुमार सिंह (35) 60 बटालियन कैंप में इलेक्ट्रिक का कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से उन्हें जोरदार करंट […]
जानकारी के अनुसार अमरेश कुमार सिंह (35) 60 बटालियन कैंप में इलेक्ट्रिक का कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से उन्हें जोरदार करंट लगा और वह जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में अन्य जवानों ने उन्हें रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रेलवे अस्पताल में अमरेश की मौत होने की पुष्टि के बाद वहां मौजूद जवान गमगीन हो गये.
अासनतलिया कैंप में करंट…
अमरेश सिंह बिहार के छपरा जिला निवासी स्वर्गीय प्रासीनाथ सिंह के पुत्र थे. वह दो दिन पूर्व छुट्टी से कैंप आये थे. शाम को अपने दोस्तों के साथ जन्माष्टमी मेला घुमने गये थे. मेले से लौटने के बाद करीब साढ़े सात बजे वह बिजली का काम कर रहे थे. मृत घोषित होने के बाद जवान उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए अनुमंडल अस्पताल ले आये.
सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप में कर रहे थे इलेक्ट्रिक का काम
रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
बिहार के छपरा जिला निवासी थे जवान अमरेश कुमार सिंह
दो दिनों पूर्व छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे
जवान का शव लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे उनके साथी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement