मझगांव : ममता वाहन मालिकों की हड़ताल के कारण सोमवार को मझगांव प्रखंड में रास्ते में गर्भवती ने बच्चे को जन्म दिया. वहीं एक गर्भवती का घर पर प्रसव हुआ. बताया जाता है कि सोनापोस पंचायत के कंटामानी निवासी सुजीता देवी को सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई. ममता वाहन की हड़ताल के कारण परिवार वाले किराये का वाहन की व्यवस्था में लगे रहे. काफी देर बाद वाहन की व्यवस्था हो सकी. इसके बाद सुजीता देवी को मझगांव सीएचसी लाया जा रहा था.
रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया. किसी तरह प्रसूता अस्पताल पहुंची. इसके बाद उसका इलाज किया गया. फिलहाल जच्चा और बच्चा ठीक है. सुजीता देवी के पति किरानी बंकीरा ने बताया कि ममता वाहन की हड़ताल के कारण गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.