झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने की बैठक, कहा
Advertisement
18 तक करें प्रोन्नति, नहीं तो आंदोलन
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने की बैठक, कहा बैठक में उपस्थित पदाधिकारी तथा सदस्य. चाईबासा : शिक्षकों को 18 सितंबर तक प्रोन्नति नहीं मिली, तो आंदोलन किया जायेगा. उक्त निर्णय रविवार को मधुबाजार स्थित स्कूल में आयोजित झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में लिया गया. बैठक में कहा गया कि आंदोलन […]
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी तथा सदस्य.
चाईबासा : शिक्षकों को 18 सितंबर तक प्रोन्नति नहीं मिली, तो आंदोलन किया जायेगा. उक्त निर्णय रविवार को मधुबाजार स्थित स्कूल में आयोजित झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में लिया गया. बैठक में कहा गया कि आंदोलन के तहत धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल आदि किया जायेगा.बैठक में राज्य संघ के पदाधिकारियों को बुलाकर जिले में भी अलग-अलग गुट चला रहे शिक्षकों को एक मंच पर लाने का निर्णय लिया गया. चुनाव को देखते हुये सभी प्रखंडों को 15 तारीख तक अपने-अपने प्रखंडों की समस्या सूची जमा करने का निर्देश दिया गया.
प्रोन्नति के संबंध में दिगम्बर झा ने 2008 की अनुमोदित सूची को लागू नहीं करने की स्थिति में जिला स्तर पर भूख हड़ताल करने से संबंधित सूचना जिला संघ को प्रदान की गयी है. 55 कॉलम के बहाल प्रोन्नति को अविलंब भरें शिक्षक. 55 कॉलम बहाल प्रोन्नति को शिक्षक अविलंब भरकर डीडीओ को जमा करे. इस संबंध में बीइइओ की लापरवाही पर शिक्षकों में काफी रोष दिखा. बीइइओ से अपील इस संबंध में अपील किये जाने व डीएसई को पत्र दिये जाने का निर्णय लिया गया. महिला नेटवर्क का गठन 31 अगस्त से पहले कर राज्य को भेजा जायेगा. प्रत्येक प्रखंड से पांच महिला का चयन करना है. जिसकी सूचना 16 सितंबर तक जिला को सौंपनी है. नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिला संघ काफी गंभीरता दिखा रही है. संघ शिक्षकों के साथ खड़ी है.
चक्रधरपुर ईकाई का होगा पुनर्गठन. चक्रधरपुर के नगर इकाई की गतिविधि शिक्षक हित में नहीं है. जिसके कारण वहां फिर से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. चुनाव हेतु चक्रधरपुर अंचल के सचिव अनिल देहुरी को चुनाव पदाधिकारी व मंगलेश्वर पाठक को चुनाव पर्यवेक्षक मनोनित किया गया.
चुनाव पदाधिकारी 15 सितंबर के पूर्व चुनाव संपन्न कराकर जिला संघ को सूचित करेंगे. मौके पर मनोज कुमार, बलराम महतो, दिनेश चंद्र सांवैया, मिताराम सुंडी, नागेश्वर महतो, समीर, नितीश कुमार गुडिया, विजय लक्ष्मी पुरती, राजेंद्र पान, राजेहा महतो, देवानंद केशरी, साधुचरण सवैया, नारायण सिंह सिरका मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement