बोर्ड की बैठक में 19 प्रस्तावों को स्वीकृति, राजस्व पर जोर
चाईबासा : ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, आइएचएसडीपी, राजीव आवास योजना व बस स्टैंड के लिये नगर पर्षद चाईबासा में निजी जमीन की खरीद करेगा. इसके लिये विज्ञापन निकाला जायेगा. भूमि के चयन के लिये सात सदस्यीय समिति गठित की गयी है. जिसमें राजेश सिंहदेव, दिनेश लाल, डोमा मिंज, मंगल खालको, नितेश दोदराजका, शंभू सामंत, इनामुल हक शामिल है. गुरुवार को नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में कुल 19 निर्णयों पर सहमति बनी.
संवेदक को गुणवत्ता पर मिलेगी प्राथमिकता
नगर पर्षद विकास के पूर्व में किये गये कार्यो के आधार पर अब संवेदकों को प्राथमिकता देगा. इसके लिए पूर्व में कराये गये कार्य को आधार बनाया जायेगा. जिस संवेदन ने गुणवत्ता के साथ बेहतर कार्य किया है उसे कार्य आवंटन में प्राथमिकता दी जायेगी. सभी पर्षदों को अपने क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन को चिन्हित करने को कहा गया है ताकि उसका उपयोग हो सके.