21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई स्कूल में वर्ग छह से होगी पढ़ाई

चक्रधरपुर : झारखंड राज्य समेत पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी उच्च विद्यालयों में अब कक्षा छह से 12 तक के बच्चों का नामांकन होगा. पूर्व में वर्ग छह से आठ तक का नामांकन उच्च विद्यालय में कराने पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन इस आदेश को विलोपित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक […]

चक्रधरपुर : झारखंड राज्य समेत पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी उच्च विद्यालयों में अब कक्षा छह से 12 तक के बच्चों का नामांकन होगा. पूर्व में वर्ग छह से आठ तक का नामांकन उच्च विद्यालय में कराने पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन इस आदेश को विलोपित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस संबंध में झारखंड मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव बीके त्रिपाठी के पत्रंक 4920 द्वारा सभी जिलों के आरडीडीइ व डीइओ को निर्देश जारी किया गया है. इसके मुताबिक उच्च विद्यालयों में भी वर्ग छह से बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. पूर्व में जिस प्रकार विद्यालय संचालित होते थे, उसी का अनुसरण करना होगा.

मालूम रहे कि 2011-12 में एक आदेश जारी कर वर्ग छह से आठ तक के बच्चों का नामांकन उच्च विद्यालयों में बंद कर दिया गया था. वर्ग आठ तक की पढ़ाई मध्य विद्यालयों में कराने को कहा गया था. यह आदेश छात्र हित में साबित नहीं हुआ. इस कारण उस आदेश को विलोपित कर दिया गया है.

हाई स्कूल हो रहे चिह्न्ति

इस संदर्भ में पश्चिमी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की ने जिले के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को वर्ग छह से 12 तक नामांकन लेने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही ऐसे हाई स्कूलों को चिह्न्ति किया जा रहा है, जिनमें वर्ग छह से पढ़ाई शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें