चक्रधरपुर : मुसलिम सेंट्रल अंजुमन चक्रधरपुर द्वारा गुरुवार को जकात व ताउन फंड में सहयोग के लिए आये आवेदनों की जांच की गयी. अंजुमन के मेन रोड स्थित कार्यालय में सुबह 10 बजे से आवेदनों की जांच कार्य शुरू हुई. साथ ही आवेदकों से बातचीत की गयी. सभी आवेदकों से उसके कारोबार,
पारिवारिक व आर्थिक स्थिति आदि की जानकारी ली गयी. यह कार्य करीब चार घंटे तक चला. जांच मंडली में अध्यक्ष हाजी अरशद अहमद खान, सचिव तजम्मुल हुसैन, सलाहकार महफुजुर्रहमान आदि शामिल थे. उनका सहयोग अब्दुल मजीद व मो आसिफ आदि ने किया. अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि जांच शिविर में कुछ आवेदक नहीं पहुंच पाये थे. उन्हें एक अंतिम मौका और दिया जायेगा. शनिवार 27 अगस्त को दिन के 2 बजे से शेष आवेदकों की जांच की जायेगी.