बड़बिल : डेंगू के आठ नये मरीज मिले, एक गंभीर
Advertisement
प्रशासन ने डेंगूमुक्त बड़बिल कहकर वार्ड कर दिया बंद
बड़बिल : डेंगू के आठ नये मरीज मिले, एक गंभीर प्रशासन की ओर से दी जा रही आर्थिक सहयता भी 16 अगस्त से बंद बड़बिल : बड़बिल शहर में बीते दो माह से डेंगू का प्रकोप से परेशान स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को शहर को डेंगूमुक्त घोषित कर दिया था. इसी बीच सोमवार को एक […]
प्रशासन की ओर से दी जा रही आर्थिक सहयता भी 16 अगस्त से बंद
बड़बिल : बड़बिल शहर में बीते दो माह से डेंगू का प्रकोप से परेशान स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को शहर को डेंगूमुक्त घोषित कर दिया था. इसी बीच सोमवार को एक और मंगलवार को सात नये मरीज मिलने से लोग फिर दहशत में हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बड़बिल स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे डेंगू वार्ड को भी बंद कर दिया. पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू खत्म होने को लेकर एक दूसरे में मिठाई बांटी थी. इस बीच सोमवार को 17 संदिग्ध मरीजों की जांच में 1 और मंगलवार को 42 संदिग्धों में 7 मे डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं मंगलवार देर रात एक गंभीर मरीज को कटक रेफर किया गया.
मरीज को कटक भेजने को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी. अस्पताल में मौजूद 108 एंबुलेंस की सीमा क्योंझर जिला अस्पताल तक ही सीमित है. शहरवासियों की ओर से लगातार असमर्थ मरीजों को आर्थिक मदद देने के दबाव के बाद 28 जुलाई से हर आर्थिक असमर्थ मरीजों को दो हज़ार रुपये आर्थिक सहयता दी जा रही थी, जिसे 16 अगस्त से बंद कर दिया गया है. अबतक शहर में 14 सौ से ज्यादा डेंगू मरीज मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement