हाटगम्हरिया : पश्चिमी सिंहभूम में संस्थागत प्रसव के अभाव में बच्चे का जन्म के बाद अधिक रक्त स्राव होने से प्रसूता की मौत हो गयी. घटना हाटगम्हरिया प्रखंड के इलीगड़ा की है.जानकारी के अनुसार डौरा सिंकू की पत्नी जोंगा सिंकू को रविवार रात ढाई बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इस दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया.
इसके बाद काफी मात्रा में रक्त स्राव होने से उसकी स्थिति कमजोर हो गयी. उसकी स्थिति अधिक बिगड़ने पर सोमवार की सुबह 11 बजे परिवार वाले उसे हाटगम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में ले गये. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. डॉक्टर तापस कुमार महतो ने बताया कि अस्पताल में पहुंचने पर प्रसूता की स्थिति काफी खराब हो गयी थी. अगर उसे सुबह में यहां लाया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. परिवार वालों ने उसे अस्पताल लाने में काफी देर की. हालांकि जोंगा का बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है.