तिरंगा यात्रा निकालते टाटा कॉलेज के विद्यार्थी.
Advertisement
भ्रष्टाचार व भारत विरोधी शक्ति नष्ट करना ही लक्ष्य
तिरंगा यात्रा निकालते टाटा कॉलेज के विद्यार्थी. टाटा कॉलेज में ‘आजादी के सत्तर साल’ विषय पर सेमिनार, बोले सीके पति चाईबासा : आजादी के 70 साल बाद भी हमारे सामने बड़ा सवाल है कि वास्तव में हमें आजादी किस तरह व किससे बचाना है. इसके लिए सबसे पहले हमें युवा पीढ़ी को पश्चिमीकरण से बचाना […]
टाटा कॉलेज में ‘आजादी के सत्तर साल’ विषय पर सेमिनार, बोले सीके पति
चाईबासा : आजादी के 70 साल बाद भी हमारे सामने बड़ा सवाल है कि वास्तव में हमें आजादी किस तरह व किससे बचाना है. इसके लिए सबसे पहले हमें युवा पीढ़ी को पश्चिमीकरण से बचाना होगा. भ्रष्टाचार और भारत विरोधी शक्ति को नष्ट करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. उक्त बातें टाटा कॉलेज के पूर्व प्रो इंचार्ज सीके पति ने कहीं. वे सोमवार को टाटा कॉलेज में ‘आजादी के सत्तर साल’ विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा सभी वर्गों को उनकी योग्यता के अनुसार अवसर मिलना चाहिए. संविधान में इसका उल्लेख है
कि सरकार किसी के साथ किसी आधार पर भेदभाव नहीं करेगी. अब आजादी का मतलब जश्न नहीं, बल्कि सरकारी छुट्टी के रूप में देखा जा रहा है. आजादी कितनी विस्तृत या कितनी विकृत हुई, यह विवेचना का विषय है. सेमिनार को वक्ता के तौर पर महिला कॉलेज की पूर्व प्रो इंचार्ज डॉ सुरालीन टोपनो व कोल्हान यूनिवर्सिटी के पॉलटिकल साइंस विभाग के हेड डॉ राजेंद्र भारती ने भी संबोधित किया. मौके पर प्राचार्या कस्तुरी बोयपायी समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.
इसके पूर्व कॉलेज से तिरंगा यात्रा निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement