23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबूतर उड़ाकर दिया अमन का पैगाम

गोइलकेरा/सोनुवा : सीएम ने नक्सल पीड़ित गुदड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सफेद कबूतर उड़ा कर अमन व शांति संदेश दिया. सीएम ने कहा कि यह कबुतर आज से गुदड़ी ही नहीं पूरे राज्य में अमन व शांति बहाल करने का प्रतीक होगा. उन्होंने कहा कि गुदड़ी की भूमि से इसका शंखनाद किया गया है. […]

गोइलकेरा/सोनुवा : सीएम ने नक्सल पीड़ित गुदड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सफेद कबूतर उड़ा कर अमन व शांति संदेश दिया. सीएम ने कहा कि यह कबुतर आज से गुदड़ी ही नहीं पूरे राज्य में अमन व शांति बहाल करने का प्रतीक होगा. उन्होंने कहा कि गुदड़ी की भूमि से इसका शंखनाद किया गया है.

भटके लोगों से सरेंडर करने की अपील
सीएम ने कहा की चाईबासा की धरती पर गुंडागर्दी बरदाश्त नहीं की जायेगी. सरकार उसका मुंहतोड़ जवाब देगी. इसके लिए चाहे सरकार को किसी भी हद तक जाने पड़े. उन्होंने कहा कि समाज के भटके लोग सरेंडर कर और राज्य के विकास में भागीदारी बनें. सरकार भटके लोगों के लिए देश में सबसे अच्छी सरेंडर पालिसी लेकर लायी है. उन्होंने लेवी मांगने के एवज में कानून को चुनौती देने वालों को सख्त हिदायत भी दी.
सीएम की सभा में इइ ले रहे थे झपकी
राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास अत्यंत पिछड़ा प्रखंड गुदड़ी के विकास पर बोल रहे थे. वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोरंजन सिन्हा मंच के सबसे अग्रिम पंक्ति में बैठकर झपकी ले रहे थे. सीएम सड़क निर्माण व पुल-पुलिया के संदर्भ में बोल रहे थे और अभियंता प्रेस बॉक्स के समीप ही बैठ कर झपकी ले रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें