कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान हुए थे घायल, चल रहा था इलाज
Advertisement
जिले के सपूत जोसेफ लागुरी आतंकियों से लोहा लेते शहीद
कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान हुए थे घायल, चल रहा था इलाज चाईबासा : कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सोनुवा का सपूत जोसेफ लागुरी शुक्रवार को शहीद हो गया. जोसेफ सोनुवा प्रखंड की देवावीर पंचायत के टेपासाई गांव के रहने वाला थे. तीन अगस्त को कुपवाड़ा में आतंकियों से […]
चाईबासा : कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सोनुवा का सपूत जोसेफ लागुरी शुक्रवार को शहीद हो गया. जोसेफ सोनुवा प्रखंड की देवावीर पंचायत के टेपासाई गांव के रहने वाला थे. तीन अगस्त को कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहे लेते हुए जोसेफ गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनका इलाज चंडीगढ़ में चल रहा था. शुक्रवार की शाम को जोसेफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जोसेफ के शहीद होने की खबर से मां मालती लागुरी, पत्नी कोलाजुती लागुरी व पिता मातवा लागुरी का रो-रोकर बुरा हाल है. जोसेफ की एक डेढ़ वर्ष की बेटी एलडी कुरुज है, जो अभी कुछ नहीं समझ रही है.
सोनुवा प्रखंड की देवावीर पंचायत के टेपासाई गांव निवासी थे शहीद जोसेफ
शहीद जवान जोसेफ लागुरी अपनी पत्नी के साथ. (फाइल फोटो)
घरवालों को गोली लगने की सूचना मत देना
शहीद जोसेफ ने मुठभेड़ में घायल होने के बाद अपने एक साथी से कहा था कि उनके घायल होने की सूचना परिजनों को मत देना. वे लोग ग्रामीण क्षेत्र से हैं. बहुत भोले-भाले हैं. खुद को संभाल नहीं पायेंगे.
स्थिति में हो रही थी सुधार : भाई विक्रम और जीजा करण सिंह बांकिया चंडीगढ़ पहुंचे थे. इलाज के दौरान जोसेफ की स्थिति में सुधार हो रही थी. इसके कारण दोनों दो दिनों पहले वापस सोनुवा अपने गांव लौट आये थे.
अाज पहुंचेगा जोसेफ का पार्थिव शव : रविवार की दोपहर 12 बजे शहीद जवान जोसेफ का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव टेपासाई पहुंचेगा. इसके बाद पूरे राजकीय सम्माने के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
18 वर्ष में ही सेना में हुए भर्ती : विक्रम ने बताया कि जोसेफ ने वर्ष 2011 में 18 वर्ष की उम्र में सेना में भर्ती हुए. उन्होंने बताया कि जोसेफ के शहीद होने की खबर से पूरे गांव में शोक है. जोसेफ ने चक्रधरपुर में कारमेल स्कूल से मैट्रिक पास की. इसके बाद उन्होंने जेएलएन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन करने के बाद ही जोसेफ ने सेना की नौकरी की. जोसेफ से छोटे दो भाई और हैं, जो पढ़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement