चक्रधरपुर : विश्व मच्छर दिवस पर शनिवार को गुरुद्वारा बिल्डिंग में बिलिवर्स चर्च, चक्रधरपुर की अोर से एक हजार महिलाओं के बीच मच्छरदानी का वितरण किया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह मनोहरपुर के विधायक जोबा माझी व विशिष्ट अतिथि फादर सोमनाथ होनहागा, पास्टर डिकेन सलीम बारला, पास्टर पिंटू दास, पास्टर पोंडेराम बानरा आदि उपस्थित थे.
विधायक माझी ने कहा कि महिलाओं को उत्थान के लिए बिलिवर्स चर्च द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है. फादर श्री होनहागा ने कहा कि पूरे राज्य में 35 हजार महिलाओं के बीच मच्छरदानी का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सपन बोदरा, मसी प्रकाश बोदरा, बलराम महतो, सिस्टर फूलमनी बुड़, सिस्टर मरिका सोरेन, सिस्टर उपासना कच्छप आदि का योगदान रहा. मच्छरदानी दोपाई, खुंटपानी, नकटी, कराईकेला, महुलपानी, भालुपानी, सोनुवा, बांझीकुसूम, केरा, देवगांव, पदमपुर, भरंडीहा आदि गांव के महिलाओं के बीच बांटा गया.