अध्यक्ष अनिता सुम्बरूई के विरोध में 8 सदस्य
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम की जिला परिषद अध्यक्ष अनिता सुम्बुरूई के खिलाफ बुधवार को चक्रधरपुर के जिला परिषद सदस्य रामलाल मुंडा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. एक चौथाई सदस्यों के समर्थन के दावा करने वाले मुंडा ने शाम को उपविकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बाल किशन मुंडा से मुलाकात कर उन्हें अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा.
अब 15 दिनों के भीतर अविश्वास प्रस्ताव पर पीठासीन पदाधिकारी को चुनाव कराना है. अध्यक्ष के खिलाफ डीडीसी को अविश्वास प्रस्ताव सौंपने से पूर्व राम लाला मुंडा ने दोपहर में सर्किट हाउस में जिला परिषद के सदस्यों के साथ बैठक कर उनसे समर्थन मांगा. अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर आठ जिला परिषद सदस्यों ने मुंडा को अपना समर्थन दिया है.
इन जिला परिषद सदस्यों ने किया समर्थन
प्रस्ताव के रुप में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले जिला परिषद सदस्य राम लाल मुंडा का मंझारी के जिला परिषद सदस्य जयपाल सिंह कुंकल, मनोहरपुर दो के जिला परिषद सदस्य बामिया माझी, बंदगांव के जिप सदस्य जोगेन गागराई, हाटगम्हरिया की जिप सदस्य विमला गागराई, कुमारडुंगी की जिप सदस्य प्रधान सिंकु, टोंटो जिप सदस्य रोबिन हांसदा, मझगांव के जिप सदस्य रीना बुड़ीउली व खुंटपानी जिप सदस्य सुशीला पुरती ने समर्थन दिया है.