जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल सांसद, विधायक व अन्य अतिथि.
Advertisement
केसीसी में बिचौलिये सक्रिय अस्पतालों में एंटी स्नैक वेनम नहीं
जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल सांसद, विधायक व अन्य अतिथि. जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाये मुद्दे, हुए कई फैसले मनोहरपुर के कार्यपालक अभियंता का एक दिन का वेतन कटा चाईबासा : समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. सांसद लक्ष्मण गिलुवा की अध्यक्षता […]
जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाये मुद्दे, हुए कई फैसले
मनोहरपुर के कार्यपालक अभियंता का एक दिन का वेतन कटा
चाईबासा : समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. सांसद लक्ष्मण गिलुवा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत भवन, अस्पतालों में दवा, एंटी स्नेक वेनम, कस्तूरबा विद्यालय में शौचालय निर्माण आदि की समीक्षा हुई. मौके पर मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी, सदर विधायक दीपक बिरूवा, चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड, जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पुर्ति, उपायुक्त डॉ शांतननु कुमार अग्रहरि, चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष केडी शाह, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख आदि उपस्थित थे. बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण पीडब्ल्यूडी मनोहरपुर के कार्यपालक अभियंता को शो-कॉज कर एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया.
ये हुए फैसले
चक्रधरपुर के पांच बैंकों से स्वीकृत केसीसी की जांच होगी
गुदड़ी के 60 गांवों में जेरडा की ओर से लाइट लगायी जायेगी
मनोहरपुर व आनंदपुर कस्तूरबा में शौचालय का निर्माण होगा
हाथी पीड़ित परिवार को अनाज शीघ्र दिया जायेगा
मशाल जला कर हाथी भगाने के लिए मानकी-मुंडा को मिलेगा 10-10 लीटर केरोसिन
नदी किनारे के अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया जायेगा
अस्पतालों में पांच-पांच एंटी स्नेक वेनम रखे जायेंगे
बैठक में उठे ये मुद्दे
एनआरइपी से बने 41 में से 14 पंचायत भवन अपूर्ण
जैंतगढ़ व जेटेया में स्वास्थ्य उपकेंद्र हैंडओवर नहीं करना
चक्रधरपुर विधायक ने केसीसी में बिचौलियों के सक्रिय होने का मुद्दा उठाया
चक्रधरपुर में पैसा लेकर नक्शा पास करने की बात विधायक ने उठायी
चाईबासा विधायक ने शिक्षकों के स्थानांतरण में गड़बड़ी का मामला उठाया
जगन्नाथपुर विधायक ने हाथियों से हो रही क्षति का मामला उठाया
चाईबासा में नदी किनारे हुए अतिक्रमण का मुद्दा उठा
अस्पताल एंटी स्नेक वेनम नहीं होने का मुद्दा छाया रहा
भूमि संरक्षण विभाग से बने तालाबों में अनियमितता का मामला छाया रहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement