चाईबासा. नगर विकास के निदेशक ने नप में की समीक्षा बैठक, कहा
Advertisement
आवास निर्माण की गति धीमी
चाईबासा. नगर विकास के निदेशक ने नप में की समीक्षा बैठक, कहा आवास लाभुकों को दी जाने वाली राशि की सूचना वार्ड पार्षद को लिखित देने का दिया निर्देश नप कर्मियों के बीच वार्डवार कार्यों का करें बंटवारा चाईबासा : नगरीय प्रशासन निदेशालय नगर विकास विभाग के निदेशक हर्ष मंगल ने शनिवार को नगर पर्षद […]
आवास लाभुकों को दी जाने वाली राशि की सूचना वार्ड पार्षद को लिखित देने का दिया निर्देश
नप कर्मियों के बीच वार्डवार कार्यों का करें बंटवारा
चाईबासा : नगरीय प्रशासन निदेशालय नगर विकास विभाग के निदेशक हर्ष मंगल ने शनिवार को नगर पर्षद में समीक्षा बैठक की. बैठक में श्री मंगल ने प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व स्वच्छ भारत मिशन योजना की जानकारी ली.
उन्होंने सभी नगर पर्षद कर्मचारियों के बीच वार्ड वार कार्यों को आवंटित करने का निर्देश दिया. मौके पर उन्होंने सभी को योजना को सफल बनाने की जिम्मेवारी तय करने को कहा. उन्होंने वर्ष 2015-16 के तहत 316 प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की. 1505 शौचालय निर्माण के लक्ष्य की प्रगति को जाना तथा कई दिशा निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने एनयूएलम के तहत 800 लाभुकों को प्रशिक्षण दिये जाने की योजना की भी जांच की. बैठक के बाद उन्होंने स्थल का भी निरीक्षण किया.
आवास निर्माण की गति को लेकर असंतुष्ट दिखे. इन कार्यों में तेजी लाने को कहा. वहीं आवास के लाभुकों को प्रदान किये जाने वाली राशि की सूचना वार्ड पार्षद को लिखित देने का निर्देश दिया. ताकि उन्हें इसकी जानकारी रहें. बैठक में नगर पर्षद अध्यक्ष नीलानाग, कार्यपालक पदाधिकारी कमल सिंह, सिटी मैनेजर लुकेश समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement