21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुंड से बिछड़े हाथी ने एक दर्जन घर तोड़े, खा गये अनाज

हाथी के उत्पात से गिरी दीवार के नीचे दबने से तीन मुर्गियां मरीं वन विभाग ने हाथियों को भगाने के लिए बंगाल से टीम बुलाया हाथियों से नुकसान होने वालों को वन विभाग देगा मुआवजा हाथी के उत्पात से गिरी दीवार के नीचे दबने से तीन मुर्गियां मरीं वन विभाग ने हाथियों को भगाने के […]

हाथी के उत्पात से गिरी दीवार के नीचे दबने से तीन मुर्गियां मरीं

वन विभाग ने हाथियों को भगाने के लिए बंगाल से टीम बुलाया
हाथियों से नुकसान होने वालों को वन विभाग देगा मुआवजा
हाथी के उत्पात से गिरी दीवार के नीचे दबने से तीन मुर्गियां मरीं
वन विभाग ने हाथियों को भगाने के लिए बंगाल से टीम बुलाया
हाथियों से नुकसान होने वालों को वन विभाग देगा मुआवजा
नोवामुंडी : नोवामुंडी के गुंडीजोड़ा और डुकासाई गांव में मंगलवार की रात जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़े एक दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने दोनों गांव के दर्जनों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज खा गये. हाथी के उत्पात से ग्रामीणों को लाखों का नुकसान हुआ है. गुंडीजोड़ा में हाथी ने तीन घरों को तोड़ दिया, इसके कारण प्रभावित परिवार बिक्रम हेंब्रम, अब्दुलवारी हेंब्रम व मिलु सिरका के पास बारिश के मौसम में सिर ढंकने की जगह नहीं है. उनके पास खाने के लिए अनाज तक नहीं है. हाथी के उत्पात से गिरी दीवार में दबने से तीन मुर्गियां मर गयी. ग्रामीणों ने भागकर जान बचायी. ग्रामीणों ने रात में टायर व मशाल जलाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा.
रेंजर आनंद बिहारी सिंह ने बताया कि जंगली हाथियों को भगाने के लिए बंगाल से प्रशिक्षित टीम बुलायी गयी है. जंगली हाथियों से प्रभावित परिवारों को हुई क्षति का आकलन किया गया है. प्रभावित परिवारों को मुआवजा के लिए फॉर्म भरकर जमा करने को कहा गया है.
पीड़ितों के नाम
डुकारसाई गांव के विजय बारजो, शत्रुघ्न बारजो व सत्येंद्र सिंह व संतोष कारूवा, गुंडीजोड़ा गांव के गोपी कालुंडिया, बिशु कालुंडिया, दामू कालुंडिया, कालू कालुंडिया, बेलो कालुंडिया, विक्रम हेंब्रम, अब्दुल बारी हेंब्रम व मिलू सिरका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें