गबन करने वाले पारा शिक्षकों को टर्मिनेट कर सर्टिफिकेट केस करने का आदेश
Advertisement
राशि की निकासी कर स्कूल नहीं बनाने वाले शिक्षकों पर होगा केस
गबन करने वाले पारा शिक्षकों को टर्मिनेट कर सर्टिफिकेट केस करने का आदेश सीकेपी, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी बीपीओ को सस्पेंड करने की चेतावनी चाईबासा : समाहरणालय सभागार में बुधवार को शिक्षा विभाग के साथ उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने राशि की निकास कर स्कूल भवन का निर्माण नहीं करने वाले […]
सीकेपी, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी बीपीओ को सस्पेंड करने की चेतावनी
चाईबासा : समाहरणालय सभागार में बुधवार को शिक्षा विभाग के साथ उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने राशि की निकास कर स्कूल भवन का निर्माण नहीं करने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया, जो शिक्षक रिटायर हो गये हैं वैसे सभी शिक्षकों के ग्रेच्यूटी की राशि रिकवरी करने का आदेश दिया. जिन पारा शिक्षकों ने राशि की निकासी कर भवन निर्माण कार्य नहीं कराया है, वैसे पारा शिक्षकों को बरखास्त करने का डीसी ने आदेश दिया. गबन करने वाले पारा शिक्षकों को बरखास्त कर सर्टिफिकेट केस करने का भी निर्देश दिया गया है.
नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर के बीपीओ को डीसी ने निलंबित करने की चेतावनी दी है. तीन दिनों के अंदर अगर इन प्रखंडों में आधार लिंक नहीं होता है तो इन तीनों प्रखंडों के बीपीओ को निलंबित किया जायेगा. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस नमन कुमार,डीइओ पदाधिकारी प्रदीप चौबे, डीएसइ आइलिन टोपनो तथा विभिन्न प्रखंडों के बीपीओ आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement