चाईबासा : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग जख्मी हो गये हैं. मंगलवार को मंझारी प्लस टू उच्च विद्यालय के दो शिक्षक दया शर्मा और अनिल कुमार मिश्र मोटरसाइकिल से चाईबासा लौट रहे थे. तांतनगर थाना क्षेत्र के लोहाहातु के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल के साथ उनकी आमने सामने की भिड़ंत हो गयी.
इस दुर्घटना में दया शर्मा के बायें पैर में चोट आयी है और अनिल कुमार का दाहिना पैर टूट गया है. सिर एवं हाथ में भी चोट आयी है. दोनों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. टकराने के बाद दूसरी मोटरसाइकिल वाला फरार हो गया. एक अन्य घटना हाटगम्हरिया-कुइड़ा मार्ग पर घटी. हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के बालजोड़ी गांव निवासी मधुसूदन गागराई अपने दो साथियों के साथ सोमवार शाम कुइड़ा जा रहा था. कुइड़ा के पास एक कुत्ता उनकी मोटरसाइकिल के नीचे आ गया, जिसके कारण वे गिर गये. इस दुर्घटना में मधुसूदन के चेहरे एवं बाएं हाथ में गंभीर चोट आयी है. उसे सदर अस्पताल में भरती किया गया है.