चाईबासा : उपायुक्त के चैंबर में सोमवार को वनाधिकार समिति की बैठक हुई. इसमें डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के सामने पूरे जिले से वन पट्टा के लिए आये आवेदनों की समीक्षा की गयी. व्यक्तिगत दावे के 953 व सामुदायिक दावे के 22 आवेदन आये थे. डीसी ने सभी आवेदनों की बारी-बारी से समीक्षा की.
कुछ-कुछ आवेदनों में जाति प्रमाण व कुछ में अन्य कागजात नहीं थे. डीसी ने सभी कागजातों को आवेदन के साथ अटैच करने का आदेश दिया. साथ ही 975 वनपट्टा की स्वीकृति दी. इस अवसर पर चक्रधरपुर, चाईबासा, जगन्नाथपुर एसडीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.