चक्रधरपुर : अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा दूसरे दिन चक्रधरपुर नगर पर्षद के कई योजना स्थल की जांच की. साथ की कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार से पूछताछ की. सोमवार को घंटों नगर पर्षद कार्यालय में कार्यपालक दंडाधिकारी श्री सिन्हा ने फाइलों को खंगाला. मालूम रहे कि वार्ड पार्षद शंभू साव ने सूर्या रोशनी लिमिटेड द्वारा चक्रधरपुर में लगाये गये एलइडी लाइट, पांडेय कंस्ट्रक्शन द्वारा चापाकल मरम्मत उपकरण की खरीददारी करने,
नियमों के विरूद्ध निविदा का निष्पादन करने, पूर्व की रोड गली की निविदा करके संचालन करने, बनी नाली की स्वीकृति लेकर राशि निकासी करने तथा मास्टर रोल में गड़बड़ी कर अनियमितता का आरोप लगाते हुये एक शिकायत पत्र डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों को सौंपा था. वार्ड पार्षद श्री साव के शिकायत पत्र के आलोक में उपायुक्त ने जांच का आदेश दिया है. इस बावत दूसरे दिन कार्यपालक दंडाधिकारी श्री सिंहा आरोप लगे सभी योजनाओं की जांच में जुट गये हैं.